कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकर नगर जनपद के सबसे महत्वपूर्ण तिराहे यानी मुख्यालय पर मिट्टी भर कर चबूतरा बनाया गया और उस पर हमारे देश के जांबाज सैनिकों के पुतलों को रखकर देश का राष्ट्रीय चिन्ह सुशोभित किया गया l
जो कि एक मामूली ठोकर से गिर गया इससे पता चलता है कि जिले के जिम्मेदार प्रहरी कितना अच्छा काम कर रहे हैं l सीमेन्ट और गिट्टी की जगह मिट्टी भरकर मार्बल की लीपापोती का भन्डा फूट गया है l अब देखना है जनपद के जिम्मेदार मामले में क्या निर्णय लेते हैं। लोगों में चर्चा यह भी है कि सौंदर्य करण दिखाकर के जनपद में बहुत से कार्य ऐसे किए गए हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस जारी की गई या बैठक बुलाकर केवल शगुफा छोड़ा गया। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के दामन पर भी दाग लग भी रहा है।