देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर,कोपागंज। कोपागंज नगर क्षेत्र में एकाएक बिजली चेकिंग अभियान अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार अधिशासी अधिकारी घनेन्द्र कुमार के नेतृत्व विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों संग किया गया।जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही।वही बीजली चोरी करने वालो की।सांस थमी रही अधिकारियों ने गहन चेकिंग अभियान के तहत 113 लोगो के घरों को चेक किया गया।बिजली बकाया न जमा करने और बिजली चोरी को लेकर सोमवार को क़स्बा क्षेत्र के चमन रोड पर गहन बिजली चेकिंग किया गया। जिसमें 113 घरों की चेकिंग में बकाये के 29 कनेक्शन काटे गए।लोड को देखते हुए 11 लोगो का एक केवीए से दो केवीए किया गया। लूम के कनेक्शन से घरेलू बिजली चलाई जा रही थ। 29 लोगो के खिलाफ कार्यवाही किया गया।चोरी से लाइट जलाते पकड़ा गया जिसमें 8 लोगो के खिलाफ एफआईआर किया गया।वही बकाया का एक लाख जमा किया गया।वही अधिकारियों ने सभी से अपील किया कि लूम कनेक्शन से घरेलू कनेक्शन अलग करा लें अगर दोबारा पकड़ा गया तो आर्थिक दंड के साथ कानूनी कार्यवाही तय है।सुबह से लेकर दोपहर तक विभागीय जांच एवं गलत पाए जाने पर कार्यवाही होती रही।वही उच्चाधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान में आने पर पूरा क्षेत्र गहमा गहमी में रहा।चोरी छुपे बिजली जलाने वाले सहमे रहे तो वही अन्य खुश नजर आए की ऐसे ही चेकिंग चलती रही तो चोरी बंद हो जाएगी।इस अवसर पर क्षेत्रीय एसडीओ दिलीप कुमार वर्मा,डाड़ी जेई प्रवीण कुमार,टड़ियांव जेई प्रवीण कुमार सहित सभी बीजली कर्मचारी मौजूद थे।