देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि आपके बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहे इसके लिए यह जरूरी है कि उनको समय समय पर 0 से 5 वर्ष के बीच लगने वाले सभी टीके समय से लगे। भारत सरकार द्वारा संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 अतिगंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके लगाये जाते हैं। ये टीके पुरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार और शनिवार को अलग.अलग क्षेत्रो में एक कार्ययोजना के तहत लगाया जाता हैं। शहरी क्षेत्र मऊ में जिला महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन टीकाकरण किया जाता हैं। इसी प्रकार से जिला चिकित्सालय पुरूष,अर्बन पी0एच0सी0 डोमनपुराए हनुमान नगरए भरहु का पुराए भदेसरा और छोटी महरनिया में भी मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन (सोमवार को छोड़ कर) लगाया जाता हैं। एक बच्चे को 5 साल की उम्र तक सात बार (जन्म के समय 1.5 माह पर, 2.5 माह पर, 3.5 माह पर, 9-12 माह पर, 16 से 24 माह पर और आखिरी बार पांचवे साल पर) टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य केन्द्र या ए.एन.एम. बहन जी के पास जाना पड़ता हैं। ये टीके पूरी तरह सुरक्षित और असरदार हैं। ये सभी टीके पूर्ण रूप से निशुल्क लगाये जाते हैं। मऊ जनपद में कुछ परिवारों में विभिन्न भ्रांतियो के कारण अपने बच्चो का टीकाकरण नही कराया जा रहा है जो काफी खेद का विषय है। टीकाकरण के कारण ही पूरा भारत पोलियो और टिटनेस जैसी खतरनाक बीमारी से आज मुक्त है। पिछले कुछ महीनों से जनपद में खसरा और डिप्थीरिया (गला घोटू) के मरीज मिल रहे है और कुछ बच्चो की इसके कारण आकाल मृत्यु भी हो चुकी हैं। अधिकतर डिप्थीरिय,गला घोटूद्ध से मरने वाले अथवा संक्रमित होने वाले बच्चे 5 साल से 10 साल की उम्र के बीच के है जिनका बचपन में या तो टीकाकरण हुआ ही नही था या आधा अधुरा हुआ था। इन बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण ही एक मात्र उपाय हैं। इसलिए यह जरुरी है की सभी बच्चो का पूरा टीकाकरण कराया जाये।भविष्य में बच्चो की पढाई और नौकरी पाने में या अन्य सरकारी लाभ पाने के लिए उसका टीकाकरण कार्ड/सर्टिफिकेट उसके पास होना आवश्यक होगा। इसलिए सभी जनपदवाशियों से अपील है कि अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये उनका सम्पूर्ण टीकाकरण करवाये।
बच्चों के शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु 0 से 5 वर्ष के बीच लगने वाले सभी टीके अवश्य लगवाए : जिलाधिकारी
अप्रैल 21, 2025
0
Tags