देवल संवादाता,वाराणसी |कोदई चौकी स्थित गीता मंदिर के समीप पिछड़ा वर्ग काशी क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।
अनूप ने कहा कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में निर्दोष हिंदू परिवारों पर हुए क्रूर और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की हम घोर निंदा करते हैं। यह हमला न केवल मानवता के मूल्यों को चुनौती देता है, बल्कि भारत की शांति, एकता और धार्मिक सहिष्णुता पर सीधा प्रहार है।
सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की इस घटना में संभावित संलिप्तता अत्यंत निंदनीय है। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि पाकिस्तान को आतंकवाद के सुरक्षित ठिकाने के रूप में चिह्नित कर उस पर कड़ा वैश्विक दबाव बनाया जाए।
इस हमले में शहीद हुए हिंदू परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
मुर्दाबाद के लगे नारे
कहा कि यह समय है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सशक्त और निर्णायक स्वर में खड़ा हो। हम भारत सरकार से भी मांग करते हैं कि इस घिनौने अपराध के दोषियों को कुचल देना चाहिए ताकि आगे से कोई भी भारत या हिंदू परिवारों को निशाना न बन पाए।
पुतला दहन करने वालों में ओम प्रकाश यादव बाबू, धीरेंद्र शर्मा, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, प्रदीप जायसवाल, अखिल वर्मा, प्रिय कुमार मानिक, गोपाल, निर्मल मिश्रा, धर्मचंद, प्रकाश, सोनू शर्मा, राजेश दुबे, पूर्व पार्षद विजय गुप्ता, आदित्य गोयनका, मनीष चौरसिया, मंगलेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।