कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकरनगर के अकबरपुर तहसील के मरैला गांव में शुक्रवार दोपहर को एक गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।मरैला गांव के किसान अलगू राजभर के खेत में गेहूं की कटाई मशीन से फसल काटी जा चुकी थी। खेत में बचे डंठल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाल्टियों और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
*कुछ ही देर में पहुंच गई टीम*
फायर ब्रिगेड की टीम भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की संयुक्त कोशिशों से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में करीब एक बीघा खेत में खड़े गेहूं के डंठल जलकर राख हो गए।
आसपास फैल सकती थी आग
समय पर आग पर काबू पा लिया गया। अगर ऐसा नहीं होता तो आग आसपास के खेतों में भी फैल सकती थी। इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।