देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज विकासखंड के निवासी किशन कुमार गुप्ता, पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता, ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, दोस्तों और पूरे समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।
किशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल, आजमगढ़ से यूपी बोर्ड (इंग्लिश मीडियम) के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक पूरी की। 2015 में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद, उन्होंने 2016 में एनएसआईटी, दिल्ली से बीटेक में दाखिला लिया और 2020 में डिग्री हासिल की। इसके बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले और दूसरे प्रयास में असफलता मिली, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन के साथ तीसरे प्रयास में उन्होंने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपने को साकार किया।
वर्तमान में दिल्ली में मौजूद किशन ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा, "देश की सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ।"
किशन के पिता दिलीप कुमार गुप्ता एक इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं। किशन दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े हैं। उनके छोटे भाई राहुल गुप्ता स्नातक के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जबकि बहन कविता गुप्ता बीएससी और बीएड पूरी कर तैयारी में जुटी हैं।
किशन की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और समाज के लोग बधाई दे रहे हैं। उनके मृदुभाषी और मेधावी स्वभाव की सभी सराहना कर रहे हैं। किशन की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।