देवल संवाददाता,आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) ने वरिष्ठ दलित चिंतक और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ में करणी सेना द्वारा किए गए कथित प्राणघातक हमले के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सपा ने इस ज्ञापन में योगी आदित्यनाथ सरकार पर दलितों और पिछड़ों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का आरोप लगाया और कानून व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह विफल बताया।
ज्ञापन में कहा गया कि योगी सरकार के शासन में दलितों और पिछड़ों पर जुल्म और अत्याचार निरंतर बढ़ रहे हैं। सपा ने आरोप लगाया कि करणी सेना द्वारा सांसद रामजीलाल सुमन और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके अलावा, दलित नौजवानों को 'जय भीम' का नारा लगाने पर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है, उन्हें नंगा करके चौराहों पर घसीटा जा रहा है और पीटा जा रहा है।
सपा नेताओं ने दावा किया कि योगी सरकार का संरक्षण प्राप्त एक विशेष जाति के लोगों के कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। ज्ञापन में मांग की गई कि मुख्यमंत्री को निर्देशित कर ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, विधायक बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, करुणाकांत मौर्य, रामप्यारे यादव, अजीत कुमार राव, मोहम्मद आरिफ खान, दुर्गेश यादव, बबीता चौहान, गौरव यादव रिंकू, संतोष कुमार गौतम, कमलेश यादव गायक, इंजीनियर लालचंद यादव, गौरव यादव मुबारकपुर, इंजीनियर अभिषेक यादव, आनंद यादव, द्रौपदी पांडेय, अनीता चौधरी, आशीष यादव अतरौलिया, गोलू यादव, जीएस प्रियदर्शी, लालचंद मास्टर, प्रदीप यादव, सोहराब अहमद, डॉ. अजय, रामप्रकाश राम, जगदीश यादव, वसीमुद्दीन अहमद, डॉ. धनराज यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेश यादव गेलवारा, शशि कुमार सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल को अलीगढ़ के गभाना टोल के पास सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। इस दौरान उनके काफिले पर टायर फेंके गए, जिससे कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। सपा ने इस हमले को सुनियोजित और सरकार के इशारे पर कराया गया बताया है। सांसद सुमन ने भी योगी सरकार पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।