आमिर, देवल ब्यूरो ,सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के भुसौड़ी गांव में सोमवार दोपहर नहर की पटरी टूट गई, जिससे गांव के कई किसानों की करीब 4 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूब गई। घटना के बाद किसानों में सिंचाई विभाग को लेकर भारी नाराज़गी देखी गई। गांव निवासी रौनक सिंह ने बताया कि यह नहर रामनगर से होकर भवानीपुर, भुसौड़ी, बसिरहां, मनवल होते हुए गैरवांह जाती है। भुसौड़ी में नहर की पटरी टूटने से प्रज्ज्वलित सिंह, तूफानी दुबे, राम अकबाल सिंह और माले की एक-एक बीघे की फसल डूब गई, जबकि अमरपाल सिंह के खेत में भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया डंठल भी जलमग्न हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इसी स्थान पर नहर पहले भी कई बार टूट चुकी है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद सिंचाई विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया गया। इस संबंध में जब अवर अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं अधिशासी अभियंता सुनील गुप्ता ने मामले की जानकारी न होने की बात कही, लेकिन यह भी जोड़ा कि यदि शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित जेई और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।