आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के ग्राम पंचायत खुज्झी में स्थित बहु-उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मन्दूपुर पर पेयजल के लिए लगी हैंडपंप 3 साल से खराब पड़ी हुई है, जिससे पेयजल का गर्मी के मौसम में भारी संकट है। समिति पर गेहूं का क्रय केंद्र बनाया गया है। किसान गेहूं बेचने जा रहा है तो हैंडपंप खराब होने के कारण पानी के लिए परेशानी हो रही है। समिति व आसपास के लोगों के लिए पानी के संकट को देखते हुए 7 साल पहले हैंडपंप लगाई गई थी। हैंडपंप का उपयोग लोग कर रहे थे। 3 साल पहले हैंडपंप खराब हो गई। ग्राम पंचायत के द्वारा ही हैंडपंप मरम्मत कराया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार क्षेत्र पंचायत कार्यालय में मरम्मत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशानी हो रही है। खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने बताया कि हैंडपंप खराब होने की जानकारी मिली है। अतिशीघ्र समस्या का समाधान होगा।