इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि क्रिकेट 128 साल में पहली बार ओलंपिक खेलों में वापसी करेगा। इसमें मेंस और विमंस दोनों वर्गों में छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक इवेंट में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक से होगी।
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 5 खेल शामिल
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा 4 अन्य खेलों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी शामिल हैं। ओलंपिक में क्रिकेट के लिए टीमें कैसे क्वालिफाई कर सकती हैं यह अभी तय नहीं हुआ है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के विपरीत, टी20 इंटरनेशन क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है। ऐसे में इसकी क्वालिफिकेशन प्रॉसिस एक चुनौती होगी। मेजबान होने के नाते यूएसए को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल सकता है।
बुधवार को IOC कार्यकारी बोर्ड ने दी मंजूरी
लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए कार्यक्रम को IOC कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार, 9 अप्रैल को मंजूरी दी। 2028 के खेलों में कुल 351 पदक स्पर्धाएं होंगी- जो पेरिस ओलंपिक से 22 ज़्यादा हैं। आईओसी ने घोषणा की कि कोर एथलीट कोटा 10,500 पर बना रहेगा, साथ ही पांच नए खेलों में 698 अतिरिक्त एथलीट आवंटित किए जाएंगे।
बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण और भारत ने रजत जीता। हांग्जो में आयोजित 2023 एशियाई खेलों में 14 मेंस टीमों और 9 महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें भारत ने दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता।
लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की प्रक्रिया अगस्त 2021 में शुरू हुई, जब इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने औपचारिक रूप से इसके समावेश के लिए अभियान चलाने की अपनी मंशा की घोषणा की। इसके कारण ICC और LA28 आयोजन समिति के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास हुआ, जिसका समापन अक्टूबर 2023 में हुआ जब क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर पांच नए खेलों में से एक के रूप में प्रस्तावित किया गया।