देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनपद मुख्यालय मेन चौक माता शीतला मंदिर के निकट स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर श्री हनुमत् जन्मोत्सव समारोह दिनांक 12 अप्रैल दिन शनिवार को उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक रामजी मोदनवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमत् जन्मोत्सव के अवसर विशाल ध्वज यात्रा निकाली जायेगी, यात्रा रावर्ट्सगंज के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर ही समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे पूजन समारोह, 7.30 बजे आरती, 8 बजे से ध्वज यात्रा का शुभारंभ होगा, सायं 7 बजे जन्मोत्सव आरती व रात्रि 8 बजे से भण्डारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक राम जी मोदनवाल ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के प्रतिभाग करने व पुण्य के भागी बनने की अपील की है।