शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.04.2025 को थानाध्यक्ष रेवतीपुर मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/2025 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2). बीएनएस व मु0अ0सं0-14/2025 धारा. 419, 420, 506 भादवि व मु0अ0सं0-.. 18/2025 धारा. 318(4), 319(2), 336(3), 338, 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *फैयाज खान पुत्र मोहम्मद इस्लाम खान* निवासी बड़ी मस्जिद (उत्तरी तरफ) उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को *वायरलेश चौराहा/मोड दिलदारनगर* से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।