कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के सामने उत्पन्न स्वच्छता संकट का समाधान किया गया।तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार के निर्देश पर जेसीबी की मदद से कूड़े के ढेर को हटाया गया। इसके बाद पानी डालकर पूरी जगह की सफाई कराई गई।यह समस्या नगर पंचायत के चेयरमैन ओमकार गुप्ता और ईओ के बीच चल रहे विवाद का परिणाम है। चार दिन पहले जिला अधिकारी के आदेश पर ईओ ने मैनपावर सप्लाई करने वाली मैसर्स जेके इंफ्रा फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इस फर्म की शिकायत जिला अधिकारी से की गई थी।फर्म के ब्लैकलिस्ट होने के बाद शुक्रवार को चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद खुलकर सामने आया। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। शनिवार को स्थिति तब बिगड़ी जब कार्यालय के सामने कूड़े का ढेर लगा दिया गया। इससे आस-पास दुर्गंध फैल गई।जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।तहसीलदार की मौजूदगी में कूड़े को हटाया गया, जिससे नगरवासियों ने राहत की सांस ली।