देवल संवादाता,वाराणसी |महिला अपराध को लेकर संवेदनशीलता न बरतने और यातायात संबंधी समस्या को लेकर लापरवाही बरतने के कारण भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय नारायण मिश्र को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार की रात क्राइम मीटिंग में लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि होली के मद्देनजर शराब की अवैध तरीके से बिक्री के खिलाफ रोजाना अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि रमजान, होलिका दहन, होली और चैत्र नवरात्र को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतें। त्योहारों को लेकर डीसीपी, एसीपी और थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक हो। कोई भी नई परंपरा नहीं शुरू होने दी जाएगी।
विगत वर्षों में हुए विवादों से संबंधित चिह्नित क्षेत्रों में पुलिस विशेष रूप से ध्यान दे। ड्रोन और सीसी कैमरों से निगरानी की जाए। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमें शराब की दुकानों की चेकिंग करें। गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो।
त्योहार को लेकर भी जारी किए निर्देश
पुलिस आयुक्त ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सोशल मीडिया की निगरानी अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए की जाए। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, तीनों जोन के डीसीपी व एडीसीपी, सभी एसीपी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
महिला संबंधी अपराधों में दिखाएं संवेदनशीलता
पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध में पुलिस संवेदनशीलता दिखाए। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चौबीसों घंटे प्रत्येक थाना क्षेत्र के एक स्थान पर आपराधिक दृष्टिकोण से चेकिंग होती रहे। शहर के थानों की 20% फोर्स और ग्रामीण इलाकों के थानों की 25% फोर्स रात्रिकालीन गश्त पर निकले।
अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो। थाना स्तर पर चिह्नित टॉप-10 अपराधियों पर नजर रखी जाए। यूपी-112 की पीआरवी और पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहन रमजान और होली के मद्देनजर चिह्नित संवेदनशील स्थानों और धर्म-स्थलों के आसपास प्रभावी तरीके से गश्त और चेकिंग करें।
तीन थानों में नए थानाध्यक्ष तैनात
पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट के तीन थानों में नए थानाध्यक्ष तैनात किए हैं। इस क्रम में इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा को भेलूपुर, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को सिंधौरा और सब इंस्पेक्टर निकिता सिंह को चितईपुर थाने का प्रभारी तैनात किया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को डायल 112 का प्रभारी, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार श्रीवास्तव को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी और इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा को विवेचना सेल का प्रभारी बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
क्राॅस एफआईआर राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से ही दर्ज होगी।
जघन्य अपराधों में डीसीपी और साधारण अपराधों में एसीपी के अनुमति से ही धाराओं में घटोतरी होगी।
एफआईआर न दर्ज करने व तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी।
आमजन और जनप्रतिनिधि से दुर्व्यहार करने वाले पुलिसकर्मी निलंबित होंगे।
थानों की 20% फोर्स यातायात व्यवस्था में लगाएं
पुलिस आयुक्त ने कहा, थानों पर तैनात फोर्स का 20% प्रतिशत यातायात व्यवस्था में लगाएं। सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों। अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। यातायात दबाव वाले क्षेत्रों के ट्रैफिक के बारे में प्रत्येक दो घंटे में थाना प्रभारी सूचना दें।