देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को घोरावल तहसील क्षेत्र के ग्राम खड़हां ग्राम पं० खरुआंव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सर्वे में बड़े आदमी वीआईपी लोगों को चिन्हित कर आवास फार्म भरे जाने के विरोध में जिलाधिकारी नामित पत्र संबंधित को देखकर गरीबों व पत्रों को आवाज दिलाए जाने की लगाई गुहार। गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हम प्रार्थिनीगण उपरोक्त नाम व पते की निवासिनी है। हम प्रार्थिनीगण अनुसूति जाति के अन्तर्गत आती है। हम प्रार्थिनीगण के ग्राम पंचायत खरुआंव में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास आया है। जिसमे आवास का सर्वे किया जा रहा है। जिसके पास मोटरसायकिल, जमीन पक्का मकान वगै० है उसका सर्वे किया जा रहा है जबकि हम प्रार्थिनीगण गरीब मजदूर है। हम लोगों का मकान कच्चा है फिर भी हम प्रार्थिनीगण का सर्वे नहीं हो रहा है और न लिस्ट में नाम ही पास किया गया है। जो पात्र हैं उनको अपात्र की श्रेणी में रखा जा रहा है जो अपात्र हैं उनको आवास दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति मे निवेदन है कि उक्त प्रकरण में मौके की जांच कर हम प्रार्थिनीगण को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मिलने वाला आवास दिलवाया जाना आवश्यक है। इस मौके पर गीत ,आरती देवी, कांति ,तेतरी ,निशा ,वंदना ,संजू कुमारी ,निर्मला ,अर्चना, अमरावती ,प्यारी आदि लोग मौजूद रहे।