देवल संवाददाता, बलिया ।एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (पीआईओ) के संपर्क के शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए लिए छह ठिकाने पर छापेमारी की, तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेने की चर्चा है। इसकी खबर लगते ही प्रशासन के खलबली मच गई। तमाम खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।
अयोध्या मंदिर को उड़ाने की साजिश में पाकिस्तानी आतंकी अब्दुला रहमान की गिरफ्तारी व उसके पास मिले हैंड ग्रेंड के बाद एटीएस पूछताछ के आधार पर आजमगढ़ मंडल के कई जिलों में छापेमारी की। एटीएस की एक टीम जिले के सुखपुरा, मनियर, रसड़ा, सिकन्दरपुर, गडवार सहित छह थाना क्षेत्र के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर वहां से आठ संदिग्ध से पूछताछ किया।
उसमें तीन लोगों को हिरासत में लेने की चर्चा है। । सूत्रों की माने तो तीनों युवकों से पूछताछ में यूपीएटीएस को कई अहम सुराग मिले हैं। उसपर आगे की जांच चल रही है। पूर्वांचल के आजमगढ़ सहित कई जिलों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का संपर्क था, बलिया में पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सम्पर्क में आने की खबर पर खुफिया विभाग की नींद उड़ी है।
इस बाबत कोई बड़ा अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहा है।