अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।राजगढ़, मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास रविवार की रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ जख्मी हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर कर दिया। थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय गोपी यादव रविवार की रात साइकिल पर दूध का बलटा लेकर अपने घर बघौड़ा जा रहे थे ।इसी दौरान गांव के समीप मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घायल के परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फ़ानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।