लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटघर लालगंज में रविवार को दोपहर कलश यात्रा निकाली गई लालगंज में दयाराम बाबा मंदिर प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है रविवार को हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष कन्या बच्चे कलश यात्रा में भारी संख्या में सम्मिलित हुए कलश यात्रा दयाराम बाबा मंदिर पोखर से होते हुए गोला सब्जी मंडी में चौक लालगंज तहसील गेट से नगर भ्रमण के उपरांत कन्या पाठशाला गली से मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई जिसने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पदयात्रा कर शोभायात्रा निकाली गई कलश यात्रा बाबा बसंत गिरी बालक सूरदास महाराज के नेतृत्व में हाथी, रथ ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो कन्याओं ने सर पर कलश उठाकर पवित्र जल भरकर यज्ञ मंडप में स्थापित किया कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं मंगल गीत गाते हुए साथ चल रही थी भक्ति जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ 16 मार्च रविवार से प्रारम्भ होकर 25 मार्च मंगलवार को भंडारे के साथ समाप्त होगा कलश यात्रा में रुद्र महाराज महेश गिरी,चन्दन भारती, शंभू भारती,कुंडलीदास महंत सम्मिलित हुए इस अवसर पर डा0 ज्वाला प्रसाद , दीनदयाल बरनवाल , विद्यासागर गुप्ता, यशवंत शाहू, ज्ञानचंद साहू, बलिराम बरनवाल , संजय, मनोज सोनकर, कृष्ण कुमार मोदनवाल, मिंता सोनकर, मंखचू सोनकर व समस्त नगरवासी उपस्थित रहे ।