देवल संवादाता,कोपागंज। नगर पंचायत के बैठक कक्ष में बोर्ड की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत कोपागंज की चेयरपर्सन आमिना सिद्दीका ने की। नगर पंचायत चेयरपर्सन आमिना सिद्दीका पत्नी अरशद रेयाज़ द्वारा बोर्ड के समक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये बजट और विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किये गये जिन पर बोर्ड ने सर्व सम्मति से अपनी मुहर लगा दी,जिसके पीछे कोपागंज का विकास करने का उद्देश्य दृष्टिगत रहा। बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों में जल निकासी, साफ-सफाई,रास्ता व सड़क निर्माण,पेय जलापूर्ति,पथ-प्रकाश, आदि जैसी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व जनकल्याणकारी मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे। बोर्ड द्वारा पारित 23.50 करोड़ रुपये के इस बजट को नगर के विकास एवं जनकल्याणकारी बजट के रूप में देखा जा रहा है। वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय कुल 23.50 करोड़ रुपये व अनुमानित व्यय 23.49 करोड़ रुपये की रही।बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश की समस्त नगर पालिकाओ/नगर पंचायतों में स्वकर प्रणाली लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत कोपागंज में 01 अप्रैल,2025 से स्वकर प्रणाली लागू हो जायेगी,इसके लिये समस्त आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जा चुकी है। बैठक में स्वकर प्रणाली में पुराने आवासीय भवनों पर छूट दिये जाने का भी निर्णय लिया गया। नगर पालिका अधिनियम की धारा 140 के अन्तर्गत दिये गये प्राविधानों के क्रम में नगर पंचायत कोपागंज में 10 वर्ष पुराने आवासीय भवनों के कर में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी,इसी प्रकार 10 से 20 वर्ष तक के पुराने भवनों पर 32.5 प्रतिशत व 20 वर्ष से अधिक पुराने भवनों पर टैक्स में 40 प्रतिशत छूट दिये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन आमिना सिद्दीका ने कहा कि कोपागंज के लोगों को सहूलियत प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। नगर के लोगों को हर प्रकार की सहूलतें प्रदान करते हुए कोपागंज का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। आमिना सिद्दीका ने बजट व प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित होने पर सभासदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप द्वारा कोपागंज के विकास के प्रति आज अति महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। आप द्वारा पारित प्रस्तावों से कोपागंज अपने विकास की नयी मन्जिल तय करेगा जिसमें आपका समान सहयोग शामिल है। उन्होने कहा कि बोर्ड के उद्देश्यों में कोपागंज का विकास एवं जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है।बैठक में सभासद शमशाद अहमद, बदरुद्दीन उर्फ मगंरु मामा,विनय गुप्ता,मौलाना अफरोज़, दुर्गावती,बुद्धिराम, इन्द्रावती,सुभाष,नसरीन,अरशद रेयाज़ अधिशासी अधिकारी- रोहित कुमार भारती,लिपिक राम प्रसाद यादव,संजय,राजेश आदि उपस्थित रहे।