कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व वांछित अपराधी/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-80/2025 धारा 65(1), 352, 351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सौरभ उर्फ शिवा वर्मा पुत्र भरतराम वर्मा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जैनपुर खेवार थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर को वृहस्पतिवार को दबिश देकर नियमानुसार वांछित अभियुक्त को रज्जूपुर दरबन तिराहा से गिरफ्तार किया गया। वांछित अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।