देवल संवाददाता, आजमगढ़। अन्याय , शोषण भ्रष्टाचार व भ्रष्ट राजनीति के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करने वाला संगठन भारत रक्षा दल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश का स्वागत आज वाई बी सी टीम व मुहल्ले के युवाओं द्वारा श्याम मैरिज हाल हरबंशपुर में किया गया,
स्वागत समारोह आयोजित करने वाली टीम के लोगो ने कहा कि रवि प्रकाश को जिलाध्यक्ष बना कर भारत रक्षा दल के लोगों ने बहुत ही उचित निर्णय लिया है,रवि में इसकी योग्यता भी है ,इस योग्यता को सही स्थान मिला है, हम सभी लोग भारत रक्षा दल के कार्यों के सहभागी हैं,आगे भी रहेंगे,इस अवसर पर आयोजकों के साथ सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक तथा भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष, कोर अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी ने मेरा सम्मान करके मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है,dl ने जिस उम्मीद से मेरे ऊपर भरोसा किया हैं, मैं उस पर खरा उतरने को संकल्पित हूं,