कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अंबेडकर नगर के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर अकबरपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी और संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने किया। समारोह में सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात 9 मार्च को संगठन द्वारा संपन्न कराए गए ब्राह्मण महासम्मेलन की समीक्षा की गई तथा आने वाले परशुराम जयंती समारोह पर चर्चा की गई एवं पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण वतन चतुर्वेदी निवासी आदमपुर चंदौली को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने संपन्न हुए 9 मार्च को ब्राह्मण महासम्मेलन की सफलता के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकुमार तिवारी राना संगठन के संरक्षक आत्माराम तिवारी संगठन मंत्री बलराम मिश्रा जिला सलाहकार हरिशंकर तिवारी परशुराम सेना जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला सर्वेश पांडे विनोद पांडे संजय कुमार पांडे जनार्दन पांडे श्रवण कुमार तिवारी जितेंद्र कुमार उपाध्याय सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।