कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । युवक के ऊपर पर पेट्रोल छिड़क कर मार डालने के मामले में जैतपुर पुलिस आरोपितों पर इस कदर मेहरबान है कि उसे गिरफ्तार करना मुनासिब नहीं समझ रही है। वहीं क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामला आनर किलिंग का है। आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्रके भवानीपट्टी निवासी आकाश दूबे पुत्र प्रदीप दूबे का जैतपुर थाना क्षेत्र की किशोरी से लम्बे अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नौ मार्च को किशोरी ने उसे अपने घर बुलाया और मारपीट कर उसके आभूषण और पर्स छीनने के बाद परिजनों के साथ मिल कर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया। बुरी तरह से घायल आकाश दूबे को आनन-फानन में नगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्यादा जलने से उसे मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान 14 मार्च को उसकी मौत हो गई। नामजद तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिवानी, शुभम सिंह, संजय सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया किन्तु युवक की मौत के 24 घंटे बाद किसी को गिरफ्तार करना मुनासिब नहीं समझ रही है। थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।