आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सीएमआर (चावल) संप्रदान की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि 5 अप्रैल 2025 तक सभी राइस मिलर सीएमआर का संप्रदान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के द्वारा 5 अप्रैल 2025 को पुनः समीक्षा की जाएगी। सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर केंद्र पर डंप धान को शत प्रतिशत मिलो को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक में डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, ए आर कोपरेटिव अमित पांडे, जिला प्रबंधक पीसीएफ, पीसीयू, मंडी सचिव सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं सभी राइस मिलर सहित अन्य उपस्थित रहे।