कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अकबरपुर नगर के तमसा मार्ग स्थित सुहेलदेव चौराहे के निकट जोशी कंप्यूटर्स एण्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में भव्य साहित्यिक समारोह जनपद के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यसेवी और मंच संचालक डॉ तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु (मोटीवेशनल स्पीकर) के मार्गदर्शन व डॉ फूल चंद्र विश्वकर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय) के संयोजकत्व में आयोजित हुआ | मुख्य अतिथि उत्तराखंड से पधारे हुए पूर्व सैन्य अधिकारी व साहित्यकार श्री विनोद सिंह रावत रहे तथा अध्यक्षता कवि रामचन्द्र द्विवेदी सरल ने की | डॉ जे के वर्मा (सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज) समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। कवि देवेन्द्र तिवारी देव व डॉ करुणा वर्मा अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा वाग देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण धूप-दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ | इस अवसर पर कवयित्री खुशी भारद्वाज ने सुमधुर स्वर में सरस्वती गीत प्रस्तुत किया | डॉ करुणा वर्मा, देवेन्द्र तिवारी देव , विनीत शूरवीर , सूरज शौर्य , अनूप अनुपम , अमित आनंद , खुशी भारद्वाज, अमन सुल्तानपुरी , चिन्तामणि निश्चिंत , रामचन्द्र द्विवेदी सरल , डॉ जे के वर्मा , विनोद सिंह रावत इत्यादि कवियों ने विभिन्न रसों में निबद्ध अपनी कविताओं और गीतों के माध्यम से श्रोताओं को आनंदरस में निमग्न कर दिया और खूब तालियाँ बटोरीं । इस अवसर पर डॉ फूल चंद्र विश्वकर्मा रचित खंडकाव्य " गृद्धराज जटायु" का भव्य विमोचन हुआ | साथ ही साथ डॉ तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु रचित "जिज्ञासु के दोहे " एवं दिनेश कुमार सिंह रचित" गीतामृतम् " का पुनः लोकार्पण हुआ | अतिथियों को अंगवस्त्रम, श्रीराम पट्टिका, मोमेंटो, श्रीराम दरबार चित्र, तुलसीमाला इत्यादि देकर सम्मानित किया गया | कुल मिलाकर यह समारोह अत्यंत सफल रहा और इसके माध्यम से आगे चलकर जनपद में साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में तीव्रता आयेगी ।
जनपद की साहित्यिक प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने की जरूरत – डॉ० जे० के० वर्मा
मार्च 03, 2025
0
Tags