अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली गांव निवासी भारतीय सेना के जवान विवेक ओझा पुत्र हृदय शंकर ओझा का बीती रात भतड़ा गांव के सामने एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। रविवार की सुबह ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया था। गाँव निवासी हृदय शंकर ओझा के छोटे बेटे विवेक ओझा नागालैंड में भारतीय सेना में तैनात थे। पिता हृदय शंकर ओझा ने बताया कि भीमापुर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से चले थे। भतड़ा गाँव के सामने रेलवे लाइन की तरफ से गुजर रहे ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव देखा तो पुलिस को सूचना दिया। जिगना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। दोपहर बाद मोर्चरी हाउस पहुंचे पिता ने शव की पहचान की। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात में शव मोर्चरी हाउस भेज दिया गया था। मृतक विवेक ओझा का बड़ा भाई भी सेना में तैनात है। वह एक बेटी व एक बेटे का पिता थे।