देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र जिला कार्यालय पर शनिवार को भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आगमन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल के नेतृत्व में एक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मंत्री के स्वागत की योजना रचना पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल ने कहा कि कल सुबह 12 बजे मंत्री हरदीप सिंह पुरी सर्किट हाउस राबर्ट्सगंज पर पहुंचेंगे वहां पर भाजपा सोनभद्र कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात् मंत्री जी कलेक्ट्रेट में जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए एक लाइफ सपोर्ट मेडिकल वैन राजकीय मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल को सौंपते हुए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के बाद दोपहर 2 बजे तियरा स्टेडियम के कार्यक्रम भाग लेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, नार सिंह पटेल, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, रामबली सिंह, संजय केशरी, अंकुर सिंह, अनिल सिंह सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।