देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़ ) विकास खंड लालगंज के ग्रमीण स्टेडियम श्रीकांतपुर मे हो रहे 15 दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण ( आजमगढ ,मऊ ,बलिया ) शिविर संपन्न । मंडलीय प्रशिक्षण शिविर में पीआरडी स्वयं सेवकों को विभागीय संरचना , विभागीय वर्दी , रैंक, यातायात प्रशिक्षण , आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण , दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण व योग , ड्रिल , माक ड्रिल का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षकों द्वारा आजमगढ़ के 105, मऊ 45, व बलिया 50 स्वयं सेवक पीआरडी जवानो को दिया गया । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल गोरखपुर जोन अजय कुमार त्रिवेदी द्वारा पीआरडी स्वयं सेवकों के परेड का मान प्रमाण स्वीकार किया गया । 15 दिवसीय मण्डलीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय कुमार त्रिवेदीने कहा कि पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से करके विभाग का नाम रोशन करे । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प मेजर अवनीश कुमार मौर्य , परेड कमांडर प्रथम उमेशकुमार द्वितीय अनिल कुमारखरवारव तृतीयचंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में परेड कराया गया । प्रशिक्षण सात टोलियां बनाकर दिया गया । जिसमें प्रथम स्थान सातवी टोली , द्वितीय स्थान चौथी टोली व तृतीय स्थान छठी टोली को प्राप्त हुआ । उपनिदेशक अजप कुमार त्रिवेदी द्वारा परेड कमांडर , टोली कमांडरो एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओ को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी बलिया दिलीप कुमार , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीनू कुमार सिंह , रंजन यादव , आशीष कुमार गुप्ता , राणा सरोज , अखिलेश्वर मौर्य , रोहित कुमार यादव , मुस्ताक , शशिशेखर राय , शरद कुमार यादव , अमित कुमार , धनेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । समापन कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ठेकमा देवेश कुमार मिश्रा ने किया ।