देवल संवाददाता। अवैध रूप से निर्माण हो रहे भवनों पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 19 मार्च को धन्नीसराय, जे०जे०एम० पानी की टंकी के पास, आजमगढ़ में स्थित श्री निरकेश यादव, श्री संजय यादव, श्री सन्तोष गुप्ता के निर्माण अधीन भवन जो कि इटौरा, डेण्टल हॉस्पिटल के सामने, गाजीपुर रोड पर दायीं तरफ, आजमगढ़ में स्थित है। श्री चन्द्रशेखर यादव द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये व्यवसायिक /आवासीय प्रकृति का अनधिकृत निर्माण किये जाने पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम्- 1973 की धारा 28 (क) के अन्तर्गत प्रासंगिक निर्माण स्थल को दिनांक 19.03.2025 को सील किया गया।
आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की एक और बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से हो रहे निर्माण को किया सील
मार्च 19, 2025
0
Tags