देवल संवादाता,पहसा। रतनपुरा विकास खण्ड में स्थित श्रीमती लीलावती देवी जूनियर हाई स्कूल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सौहार्द्र बंधुता मंच के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न,छेड़छाड़, अभद्रता,शोषण व लैंगिक विषमता आदि के संबंध में सीमा, कुसुम,शीला,रिंकू कुमारी,अर्चना, मिथिलेश कुमारी,रीता,सविता आदि द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने वर्तमान समय में भी समाज में बेटियों एवं महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को दिखाकर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। बेटियों को आत्मनिर्भर बनने के शिक्षा के महत्व व सरकार द्वारा चलाए जा रहे विविध कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे बंधुता मंच की कंचन देवी ने जानकारी दिया।इस अवसर पर नीतू कुमारी,सीमा, सुमन,वंदना,संजना,लीला,सोनी सहित विनोद वैभव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।