अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।नरायनपुर,मिर्जापुर। नरायनपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बरईपुर के वाराणसी - शक्तिनगर हाईवे मार्ग पर ट्रक और बाइक के जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक बरईपुर मोड़ पर मुड़ते समय बाइक तेज़ रफ़्तार से ट्रक से भिड़ गया। जिसमे मौके पर ही करन यादव पुत्र छन्नू यादव उम्र 16 वर्ष जैरामपुर निवासी को हल्का चोट आयी है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए।दूसरे सुजीत विश्वकर्मा पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष पैर मे चोट लगी और तीसरे युवक हर्ष विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष सिंघि ताली इनको सर के पीछे चोट लगी है। जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। मौके पर नारायनपुर चौकी प्रभारी जयदीप सिंह व कांस्टेबल प्रदीप राय अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे।