देवल संवाददाता। प्रार्थीगण, ग्राम हरैया, विकास खंड-सठियांव, जनपद आजमगढ़ के निवासी, ने यह ज्ञापन प्रस्तुत किया है कि उनके ग्राम के पास 18 सी गेट स्थित है। ग्राम हरैया के दक्षिण दिशा से शाहगंज-बलिया रेल लाइन पहले से मौजूद है, जबकि नई रेल लाइन वाराणसी, सठियांव वाया गोरखपुर के लिए प्रस्तावित है। इस रेल लाइन के लिए ग्राम हरैया के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ओर सर्वे किया गया है। ग्राम हरैया के उत्तरी दिशा में राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित है।
ग्राम के चारों ओर रेलवे लाइनों के निर्माण से गांव की आकृति त्रिभुज के आकार में हो रही है, जिससे ग्रामवासियों को जल निकासी, खेती के कार्य, बच्चों के स्कूल जाने और अन्य दैनिक कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए प्रार्थीगण निवेदन करते हैं कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नई रेल लाइन को पश्चिम दिशा से लाने और एक तरफ से बनाने की कृपा करें।
मीडिया से बातचीत में विधायक अखिलेश यादव, मुबारकपुर ने कहा:
ग्राम हरैया के दक्षिण दिशा से शाहगंज-बलिया रेल लाइन पहले से है और नई रेल लाइन वाराणसी, सठियांव वाया गोरखपुर के लिए प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित रेल लाइन के सर्वे में ग्राम हरैया के पूर्वी और पश्चिमी दोनों दिशा से सर्वे किया गया है, जबकि उत्तर दिशा में राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित है। इस प्रकार से गांव के चारों ओर रेल लाइन का निर्माण होने से गांव की आकृति त्रिभुज के आकार में हो रही है, जिससे ग्रामवासियों को जल निकासी, खेती के कार्य, बच्चों के स्कूल जाने आदि कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में समस्त ग्रामवासी शामिल थे, जिनमें ओमप्रकाश, राम प्रवेश यादव, प्रधान रामदुलारे, श्रीमोहन, शिवाश्रय यादव, अनिल यादव आदि प्रमुख थे।