देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र/घोरावल स्थानीय तहसील में स्थित शिवद्वार परिक्षेत्र के गावकुंडा गांव में भगवान लक्ष्मी नारायण का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य कि तैयारिया जोरो शोरो से शुरू थी जिसके क्रम में आज भूमि पूजन 9 बजे शास्त्रीय विधि विधान पूर्वक आचार्य द्वारा प्रारंभ हुआ जिसका पूजन श्रीकांत दुबे जी कि माता जी ने सम्पन्न किया मंदिर का न्यू का शुभारंभ श्रीकांत दुबे,कृष्ण कांत दुबे,संदीप दुबे ,सूर्यकांत आदि लोगो ने शास्त्र के अनुरूप पूजित अस्त्र से न्यू का मिट्टी निकालकर मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया शंकर पार्वती सेवा समिति के ट्रस्टी श्रीकांत दुबे जी ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जो जनकल्याण के लिए अपने पिता स्वo गंगेश्वर प्रसाद दुबे जी के स्मृति में सार्वजनिक जनमानस के सहयोग से निर्माण करवा रहे हैं और आम जनमानस से मैं अपील भी करता हूं कि जो कुछ भी मंदिर में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक हो अपने स्वेक्षा से सहयोग कर सकते हैं भूमि पूजन के दौरान सूर्यकांत, कृष्णकांत,श्रीकांत,गुलाब,ललन,मुखिया,अमित,संदीप,रविकांत समेत आदि लोग मौजूद रहे।