देवल संवाददाता, लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए। धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती की जाए। बीते 8 वर्षों में सभी पर्व-त्योहारों शांतिपूर्ण माहौल में हुए हैं, जिसे बरकरार रखना है। परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। त्योहारों के दौरान शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे, जो कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील समय है। खासकर अलविदा की नमाज के दौरान सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए। धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती की जाए। बीते 8 वर्षों में सभी पर्व-त्योहारों शांतिपूर्ण माहौल में हुए हैं, जिसे बरकरार रखना है। परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। त्योहारों के दौरान शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे, जो कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील समय है। खासकर अलविदा की नमाज के दौरान सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं।
भीड़ प्रबंधन का रखें विशेष ध्यान
सीएम ने काह कि श्रीरामनवमी पर अयोध्या और चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, मां शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इन महत्वपूर्ण पर्वों के आयोजन को सुशासन, सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया जाना चाहिए। भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर नियोजन किया जाना चाहिए। आकर्षक साज-सज्जा की जानी चाहिए। पेयजल की व्यवस्था, छाजन, मैट आदि की अच्छी व्यवस्था हो। देवी स्थलों पर महिला पुलिस कार्मिकों की विशेष तैनाती की जाए।
टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का कराएं वेरीफिकेशन
सीएम ने कहा कि टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए। नाबालिग वाहन न चलाएं। किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन कराया जाए। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई हो। ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोकने के लिए जिलों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल करें। राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर मिशन मोड में निस्तारित किया जाए। साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं। तहसीलवार समीक्षा भी की जाए।