देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर। आगामी चैत्र नवरात्र मेले की तैयारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी मंदिर, परिक्रमा पथ, रेलवे स्टेशन मार्ग, सदर बाजार, कोतवाली मार्ग आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन मार्ग पर ध्वस्तीकरण किए गए भवनों का मलबा हटाने का निर्देश जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया। उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर जाने का प्रमुख रेलवे स्टेशन मार्ग है, नवरात्र के दिनों में अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत आवागमन बाधित न हो इस हेतु तत्काल मलबे को हटाए, सदर बाजार कोतवाली मार्ग पर आयुर्वेदिक अस्पताल के पास काऊ कैप्चर लगाया जाए जिससे मंदिर की तरफ मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन न पहुंचे जिसके लिए विशेष ध्यान रखा जाए एवं बरतर तिराहे से मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर कूड़ा व जगह-जगह गंदगी पड़ी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशसी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि बेहतर साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दुकान के सामने डस्टबिन भी अवश्य रखें जिस दुकानदार के द्वारा अपने दुकान के सामने डस्टबिन नही रखी जाती है तो उसका नियमानुसार चालान किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्याचल में डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन कराया जाए। विन्ध्याचल कोतवाली के पास श्रद्धालुओ के बैठने हेतु बेंच रखवाया जाए। उन्होंने कहा कि विन्ध्यकारीडोर के दीवालों पर लगाए पोस्टरो को हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी पोस्टर नही लगाएगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि कोतवाली गली में श्री बटुक भैरव व मां भैरवी मन्दिर के पास एक वाटर लगवाएं ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न झूझना न पड़ें। निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खिड़कियो पर जाली लगवाए। परिक्रमा पथ के निरीक्षण के गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि रोस्टर बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि सफाई में लगे कर्मचारियों की फ्लैक्सी बनाकर मेल क्षेत्र में लगवाया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीराजापुर गोवा लाल, अध्यक्ष पंडा समाज पंकज द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।