आगामी 29/30 मार्च की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर। आगामी 29/30 मार्च 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में सम्बन्धित अधिकारियों के बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं तथा नालियों की निरंतर साफ सफाई कराई जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि घाटो पर बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था मेला प्रारम्भ होने पूर्व करा लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां 25 मार्च 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लें। मण्डलायुक्त ने कहा कि पर्याप्त अस्थाई शौचालय, चेजिंग रूम की समय से करा लिया जाए जिससे मेला के दौरान किसी प्रकार दिक्कत ने होने पाए। उन्होंने कहा कि पेयजल की पर्याप्त मात्रा आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने मण्डलायुक्त को बताया कि 12 गोताखोर, अष्टभुजा रैन बसेरा की साफ सफाई हेतु शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गोतोखोरो की ड्यूटी लगाई गई है उन सभी को परिचय पत्र अवश्य निर्गत कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्थायी शौचालयो की साफ सफाई एवं गंगा घाटो पर बैरीकेटिंग का कार्य 25 मार्च 2025 तक पूर्ण करा लिया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे मेला क्षेत्र/गलियों में अवस्थित विद्युत की संघन जांच व ढीले को ठीक करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्थाई ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था पहले से करा ले ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिस भी दुकानदार को अस्थायी कनेक्शन की आवश्यकता है उसे तत्काल कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें। सहायक निदेशक विद्युत को निर्देशित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि तीनों मन्दिरों के पसिर में लगे विद्युत वायरिंग एवं उपकरणो की सघन जांच व उन्हें सुरक्षित होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र की मुख्य सड़को की मरम्मत एवं उनके पैचिंग का कार्य समय से पूर्ण करा लें तथा मेला क्षेत्र की ऊबड़-खाबड़ रास्तो, फुटपाथो पर पैचिंग व मिट्टी भराई का कार्य तथा अष्टभुजा व कालीखोह की सड़को की मरम्मत व पैचिंग का कार्य पूर्ण करा लें।
पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने कहा कि सी0सी0टी0वी0 कैमरे जहां-जहां पर लगे है उन सभी की जांच करा ली जाए यदि कोई उनमें से कुछ खराब हो तो मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ठीक करा ले। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखे। उन्होंने प्रभारी यातायात को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष ध्यान दे कि सड़को पर बेतरतीब तरीके वाहन न खड़ा ने होने पाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए हाईटेंशन तारो व ट्रांसफार्मरो के पास वाहनों को न खड़ा करने दिया जाए जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने से बचा जाए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन स्टेशन अधीक्षक विन्ध्याचल को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त गाड़ियों के ठहराव हेतु पहले से व्यवस्था करा ले। उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनो का ठहराव विन्ध्याचल में किया जाएगा उन सभी समय सारणी एक फ्लैक्सी बनवाते हुए मन्दिर परिसर व रोडवेज परिसर लगवाए जिससे श्रद्धालुओं किसी की कोई असुविधा न होने पाए तथा समय-समय पर एनांउसमेट भी कराते रहें कि कौन सी गाड़ी कब कहां जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एम्बुलेंस को चिन्हित स्थलों पर रखें व मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा को भी सक्रिय रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में लाया जा सकें। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस व मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा में हीट बेव से सम्बन्धित सभी जीवन रक्षक दवाएं अवश्य रखी जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी प्वाइंटो पर लगे अधिकारियों को हीट बेव से सम्बन्धित सामाग्रियां उपलब्ध करा दें एवं कोतवाली गली से आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कोतवाली गली के पास एक मेडिकल टीम के कैम्प स्थापना की जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओ को पकड़कर गौशलाओं में रखा जाए। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थो दुकानों की निरंतर जांच करते रहें। स्ट्रीट वेंडर व होटल के संचालको की कार्यशाला कराते हुए बीमारियों से बचने हेतु जागरूक किया जाए कि वे अपने सामानो को खुले में न रखकर बल्कि उसे ढककर रखे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के दौरान विन्ध्याचल रोडवेज परिसर से अतिरिक्त से बसो का संचालन तथा परिसर में पर्याप्त सफाई व प्रकाश की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कौन सी बस कब कहा जाएगी व आएगी उसकी एक फ्लैक्सी बवनाते हुए मुख्य स्थलों पर लगावा जाए। उन्होंने कहा कि चालको की एक कार्यशाला करा ले उसमें उन्हें बताए कि वाहन अधिक तीव्र गति से प चलाए और किसी अप्रिय बचा जा सकें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 सेक्टर व 60 प्वाइंट बनाते हुए शिफ्टवार कर्मचारियों व सफाई कमियों ड्यटी लगाते हुए कंट्रोल रूम की स्थापना करा दी गई। उन्होंने अध्यक्ष पण्डा समाज से कहा कि अपने सभी पदाधिकारियों का परिचय पत्र जारी कर दें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए पार्किंग का स्थल चिन्हाकंन करते हुए पार्किंग की व्यवस्था करा लें तथा यह भी सुनिश्चित करे कि निर्धारित दर अधिक शुल्क किसी न लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रसाद की दुकानों पर दुकानदार रेट लिस्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक कोल्ड की रूम की स्थापना कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताश शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।