देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। जिले में 7वां जन औषधि दिवस समारोह पीएम मोदी के जन आरोग्य के उद्देश्यों को मजबूती देने के संकल्प के साथ मनाया गया। राबर्ट्सगंज रोडवेज रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर हुए समारोह में मुख्यअतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने आम जन को जन औषधि के उद्देश्यों और उसके फायदे बताए। कहा कि गरीबों को सस्ती और उच्चगुणवत्ता युक्त दवा मिले, इसके लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में शहरों से गांवों तक जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। आम जन के उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए जन औषधि परियोजना से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक ऐतिहासिक पहल इस सरकार ने किए हैं, जिनका लाभ करोड़ों देशवासी उठा रहे हैं। जन औषधि परियोजना को गरीबों, जरूरतमंदों के लिए वरदान बताते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गरीबों के लिए महंगी दवाओं के बोझ के दर्द को पीएम मोदी ने समझा। किसी गरीब-जरूरतमंद को जीवनरक्षक दवाओं के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए पीएम मोदी ने सात वर्ष पहले जन औषधि परियोजना की नींव रखी।\ आज 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों का नेटवर्क देश भर में हैं। आज जन औषधि पर आम जन का लगातार बढ़ता विश्वास पीएम मोदी के विकसित भारत, स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत के संकल्पों को ताकत दे रहा है। जरूरी दवाओं से महिला हाईजीन तक जन औषधि के जरिए आम जन को सहूलियतें मिल रही हैं। जन औषधि केंद्रों की सस्ती और अच्छी दवाओं ने अब तक आम जनता के हजारों करोड़ रूपये बचाए हैं। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए समर्पित है, जन औषधि परियोजना इन्हीं उद्देश्यों की एक मजबूत कड़ी है। पीएम मोदी के प्रयासों ने जन औषधि के जरिए देश के करोड़ों परिवारों को राहत पहंुचाई है और उन्हें महंगी दवाओं के बोझ से उबारा है। सदर विधायक भूपेश चौबे और नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद के साथ अदएस नेता दिनेश बियार, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, अनीता मौर्य और पंडित रमा शंकर शुक्ल को जन औषधि मित्र सम्मान से नवाजा गया। जन औषधि मित्र अभियान और तरनि फाउंडेशन फार लाइफ के तत्वावधान में हुए इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार पंडित अजयशेखर, पूर्व विधायक तीरथराज, व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, सभासद चंद्रप्रकाश दुबे और डा. एएन पांडेय समेत बड़ी संख्या में जन औषधि मित्र शामिल हुए। आयोजन का संचालन फार्मेसिस्ट राजेश सिंह गौतम और प्रतीक मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विनय सिंह ने किया।
पीएम मोदी के जन आरोग्य के उद्देश्यों को साकार कर रही जन औषधि: भूपेश चौबे
मार्च 07, 2025
0
Tags