अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर।सोशल मीडिया प्लेट्फार्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व अभद्र टिप्पणी प्रसारित कर आम जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सामप्रदायिकता एवं अराजकता फैलाने के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मुकदमा व धारा 299 बीएनएस व 67 आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चुनार को सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में बुधवार को उप-निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए वांछित अभियुक्त आर्यन कुमार पुत्र चन्द्र ज्योतिमणी उर्फ राजकुमार निवासी मेड़िया थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय भेजा गया ।