देवल संवाददाता,मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में मऊ के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें विकास खंड परदहां एवं बड़रां बड़रांव में दिनांक 10 एवं 11 मार्च को,विकास खंड कोपागंज व रतनपुरा में दिनांक 17 एवं 18 मार्च को, विकास खंड रानीपुर एवं घोसी में दिनांक 19 एवं 20 मार्च को, विकास खंड मोहम्मदाबाद गोहना एवं फतेहपुर मंडाव में दिनांक 21 एवं 22 मार्च को,विकास खंड दोहरीघाट में दिनांक 23 एवं 24 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी,सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम नही तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर के लिए इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती की जाएगी। जैसे बनारस में प्रसिद्ध होटलों,मंदिरों, रेलवे मेट्रो,हॉस्पिटलों में तैनात किया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ,ईएसआई,ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स,पेंशन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।