आमिर, देवल ब्यूरो ,गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित निर्मला देवी फार्मॆसी कालेज के चतुर्थ वर्ष के छात्रों का दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण दल शुक्रवार को सुबह लखनऊ के लिये रवाना हुआ। दल को निर्मला देवी पालिटेक्निक कालेज के प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखा कर जेसीज चौराहा से रवाना किया। इस दौरान निर्मला फार्मेसी कालेज की कार्यवाहक प्राचार्य स्वप्ना साहू, सीपी सिंह, अंशिका भारती, विकास प्रजापति, करिश्मा यादव, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।