देवल संवाददाता, कोपागंज। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा सिन्दुराइच में प्राइमरी विद्यालय के सामने गेहूं की फसल के बीच सोमवार की सुबह एक 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक शव को शिनाख्त नहीं हो पाई है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्रा जांच पड़ताल में जुट गए है।कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिन्दुराइच में प्राइमरी विद्यालय के पास सोमवार की सुबह ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें कुछ बदबू का अहसास हुआ।हवाओ के साथ साथ बदबू बढ़ता गया।किसी बड़े जानवर का शव फेंके जाने की आशंका के साथ ग्रामीण गेहूं की फसल के बीचोबीच पहुंचे तो उन्हें एक अधेड़ का सडा गला शव देख चौक पड़े और तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया।शव का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह सड़ गल गया था।जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।इस वावत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा कि शव जानवरों द्वारा बुरी तरह नोचा गया शरीर पर केवल एक बनियान नजर आ रहा है।शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।यह शव लगभग आठ दिन पुराना लग रहा है।