देवल संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हाल ही में हुई जातिवादी हिंसा और उत्पीड़न के खिलाफ आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है।
मथुरा में पिछले पंद्रह दिनों में कई घटनाएँ हुईं, जिनमें एक युवक की हत्या, विवाह समारोह पर हमले और बारात पर हमले शामिल हैं। इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए और सामूहिक उत्पीड़न का शिकार हुए हैं। 28 फरवरी को सांसद चंद्रशेखर आजाद पर उनके काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
पार्टी ने पीड़ितों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तो पार्टी ने 3 मार्च को धरना प्रदर्शन और 10 मार्च को लखनऊ में विधानसभा के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।