आजमगढ़। दिनांक 02.03.2025 को इन्द्रजीत सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ की दुकान बन्दना ज्वेलर्स जो कि रोडवेज के पास है। दुकान पर दो महिलाएँ क्रमशः अंजली पुत्री बाबूलाल निवासिनी पनियरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ व दूसरी महिला रीना पत्नी हरिकेश निवासिनी गुजरपार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ बुरका पहन कर आई और पायल देखने लगी। ग्राहकों की व्यस्तता के बीच मौका पाकर दोनो महिलाए दुकान से दो जोड़ी पायल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 92/2024 धारा 305 BNS पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मुरारी मिश्र द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 03.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार के निर्देशन में प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर बन्दना ज्वेलर्स की दुकान पर हुए चोरी की घटना कारित करने वाली महिला रीना पत्नी हरिकेश निवासिनी गुजरपार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ एवं उसकी साथी अंजली पुत्री बाबूलाल निवासिनी पनियरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को इस्लामपुरा जामियाबाद थाना मुबारकपुर से समय करीब 08.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। नियमानुसार किशोरी को अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से दो जोड़ी सफेद धातु की पायल की बरामदगी की गयी।