देवल संवाददाता , आजमगढ़। थाना बिलरियागंज के अंतर्गत आने वाले सेठारी गांव और गांव अंडाखोर टिकरिया की घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आजमगढ़ के लोगों को कानून व उसके डर की कोई खास परवाह है नहीं।
दरअसल शनिवार को एक जैसा विवाद, पाटीदारों के बीच में जमीनी विवाद को लेकर हो रहे संघर्ष से संबंधित, दो घटनाएं सामने आई।
एक तरफ बिलरियागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंडाखोर गांव में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे जमीन सम्बन्धी विवाद में दो सगे भाईयों और परिवार के बीच हुई हाथापाई के दौरान धक्का लगने से एक भाई जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए उसे सीएचसी बिलरियागंज ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत अंडाखोर टिकरिया गांव निवासी गोरेलाल यादव तथा अभिराम यादव आपस में सगे भाई हैं। पारिवारिक जमीन को लेकर सुबह 10 बजे दोनों भाइयों में कहा सुनी होने लगी। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। अभिराम यादव पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव द्वारा अपने बड़े भाई गोरेलाल यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव को हाथापाई के दौरान धक्का दे दिया गया, जिससे गोरेलाल यादव जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा घायल को आनन-फानन में सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के पास दो बच्चे और एक बच्ची हैं। मृतक पेशे से ऑटो चालक था। इस बावत थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दूबे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना को अभी 3 घंटा भी नहीं हुए थे कि इस क्षेत्र से इसी विषय से संबंधित एक और घटना सामने आ गई जो की और भी भयावक थी। दोपहर 1:00 के करीब सेठारी गांव के निवासी सूर्य प्रकाश मिश्रा नाम के व्यक्ति के घर में उन्हीं के पटीदार प्रदीप मिश्रा करीब 20 लोगों के साथ बेधड़क घर में घुस गए और सूर्य प्रकाश मिश्रा के परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए सबसे पहले घर के बाहर लगे कैमरे को तोड़ने के बाद घर वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी, यह मारपीट इतनी भयावक थी कि प्रदीप मिश्रा और उसके साथी प्रवीण पुत्रगढ़ विश्वनाथ, मिथिलेश पुत्र राम सकल, रविंद्र पुत्र चंद्रिका, दीप नारायण पुत्र चंद्रिका, आकाश, आदर्श पुत्र गण राजेश, पवन कुमार राय पुत्र उमेश राय व उसके अन्य साथियों ने सूर्य प्रकाश मिश्रा को तो मारा ही मारा साथ ही उसकी पत्नी, उसके बच्चे, भाई और भाभी को भी नहीं बक्शा, सभी को लाठी डंडे व धारदार हथियारों से बुरी तरह से मार कर जख्मी कर दिया, सूर्य प्रकाश मिश्रा को तो जान से मारने की नीयत से पहुंचे प्रदीप मिश्रा ने ईंटा फोड़ने वाले औजार से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ितों को गांव वालों ने तुरंत सीएचएस बिलरियागंज पहुंचाया, जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस वक्त पीड़ित व उसका परिवार सदर अस्पताल में भर्ती है। पीढ़ीत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिलरियागंज पर मुकदमा दर्ज हो गया है परंतु घटना की 24 घंटे के बाद भी अभी तक बिलरियागंज पुलिस प्रशासन किसी को भी गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।