कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर के जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत तिलक टांडा गांव निवासी शनि कुमार पुत्र बुधई की तहरीर पर गांँव के ही प्रेमप्रकाश पुत्र हरमुन पप्पू ,दीपू पुत्रगण रामधनी , रंजीता पति दीपू के खिलाफ गाली-गलौज एवं धमकी देने के संबंध में बी एन एस की धारा 352,351(2) में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
आपको बताते चलें कि पीड़ित ने जहांगीरगंज थाने में तहरीर दिया था कि उसके परिवार को जान से मारने की धमकी एवं गाली गलौज व विपक्षीगण के परिवार की महिलाएं छेडछाड़, रेप आदि फर्जी मुकदमे में फंसाने मे प्रयास करते है। जिससे मेरा परिवार भय और आतंक के साये मे जाने को मजबूर है। इस सम्बंध मे मैने कई वार शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। विपक्षीगण खुले आम धमकी दे रहे है। अभी भी आरोपी खुले आम घूम रहे है। कभी भी पीड़ित परिवार को गंभीर नुकासान पहुंचा सकते हैं। ऐसे स्थिति में किसी भी समय मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पीड़ित ने यह भी बताया कि हमने पूर्व में जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत भी किया। पिछले कई महीनों से विपक्षी पप्पू,दीपू, रंजीता, प्रेम प्रकाश के अत्याचार से पीड़ित हैं।
इस विषय में जहागीरगंज थाना अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऑफिस से जानकारी कर लीजिए।