कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विकास खंड राम नगर अंतर्गत ग्राम सभा रूढ़ी में भारतीय राष्ट्रीय अखिल मनरेगा महासंगठन की बैठक पंचायत भवन रूढ़ी में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से भारतीय राष्ट्रीय अखिल मनरेगा महासंगठन ग्राम सभा रूढ़ी इकाई का गठन करते हुए जमुना प्रसाद निषाद को अध्यक्ष, सदावृज को महामंत्री , चुन्नी लाल को कोषाध्यक्ष , राजबली यादव को संरक्षक, सुरेन्द्र कुमार निषाद, हीरालाल को उपाध्यक्ष ,राम तीर्थ व शिवपूजन को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में मनरेगा श्रमिकों के समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सभी मनरेगा श्रमिकों को काम दिये जाने व समय से मजदूरी का भुगतान किए जाने की मांग किया। होली के पर्व पर मनरेगा श्रमिकों की बकाया मजदूरी का भुगतान न किए जाने पर बैठक में उपस्थित श्रमिकों ने नाराजगी प्रकट किया। बैठक में ग्राम प्रधान संजय कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य अजय गिरि , सुभाष यादव, भारतीय राष्ट्रीय अखिल मनरेगा महासंगठन के राष्ट्रीय महासचिव,प्रदेश संरक्षक राम चन्दर मौर्य, बाबूराम गुप्ता ,सिधारी गुप्ता सहित अनेकों ग्रामीण व मनरेगा श्रमिक उपस्थिति रहें।
मनरेगा महासंगठन के जमुना प्रसाद बनें अध्यक्ष, सदाबृज बनें महामंत्री
मार्च 13, 2025
0
Tags