देवल संवाददाता, आजमगढ़।आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब सीबीआई लखनऊ की छह सदस्यीय टीम ने बुधवार की दोपहर सिकहुला स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा में छापा मारा। करीब आठ घंटे तक प्रबंधक, कैशियर और बैंक के कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की। शाम को सीबीआई की टीम बैंक प्रबंधक अभिषेक राय निवासी मनरा थाना फूलपुर के घर भी गई। करीब दो घंटे तक प्रबंधक के घर को भी खंगाला। जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम के सदस्यों ने पिता को बैंक प्रबंधक अभिषेक राय की दवाएं, कपड़ा और जरूरी सामान लेकर बैंक बुलाया। इसके बाद टीम फिर बैंक पहुंची। बैंक के बाहर खड़ी प्रबंधक की कार की भी सीबीआई की टीम ने जांच की।रात करीब नौ बजे बैंक प्रबंधक के पिता जरूरी सामान, कपड़े आदि लेकर बैंक पहुंचे। बाहर एक दुकान पर बैठकर प्रबंधक के बाहर आने का इंजतार करते रहे। आस-पास के लोगों ने बताया कि बैंक के अंदर तीन चार शिकायतकर्ता हैं। किसी शिकायतकर्ता ने बैंक के चपरासी को 40 हजार रुपये दिए थे।
चपरासी रुपये लेकर गया और बैंक प्रबंधक की दराज में रख दिया था। इसके कुछ ही देर बाद सीबीआई की टीम बैंक में दाखिल हो गई थी। दोपहर दो बजे से रात 10.30 बजे तक सीबीआई की कार्रवाई जारी रही। इस संबंध में बैंक का कोई जिम्मेदार कुछ भी बताने से इनकार करता रहा।
सीबीआई की कार्रवाई के दौरान सरायमीर थाने की पुलिस भी बैंक के बाहर डटी रही। पुलिसकर्मी भी कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने सीबीआई टीम के आने की सूचना से इनकार किया है।