कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बाढ़ प्रभावित गांवों माझा कम्हरिया, सिद्धनाथ सहित आस-पास के गांव में कटान की समस्या को लेकर हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी के माध्यम से जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर ,जलशक्ति एवं बाढ़ नियन्त्रण मन्त्री लखनऊ, उत्तर प्रदेश को सौंपा गया।
इस दौरान पार्टी के मित्रसेन ने बताया कि
तहसील क्षेत्र अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ आने के समय विगत 3-4 वर्षों से कटान हो रही है। कटान होने से कृषि योग्य जमीन नदी में समा जा रही है।अगर कटान जारी रही तो गांव की आबादी भी प्रभावित होगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी कृषि करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती है।
कटान होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
कृषि योग्य भूमि के कटान की वजह से कई परिवारों के सामने काफी संकट की स्थिति बनी हुई है।
विगत वर्ष हजारों बीघे की तैयार फसलें नदी में समाहित हो गईं। लेकिन नुकसान फसल का अभी तक मुआवजा सभी लोगों को नहीं मिल सका है। पार्टी के विन्द्रेश ने बताया कि पूर्व में भी इन समस्याओं के समाधान के लिए शासन-प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई गई। लेकिन इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया कटान की समस्या के समाधान के लिए कोई विकल्प भी नहीं निकाला गया। मित्रसेन ने मांग की कि नदियों में जमी गाद को साफ कराया जाय। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हो रही कटान को रोकने के पर्याप्त इंतजाम किया जाय। जिन लोगों को कटान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उन्हें उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाय। बाढ़ आने से पहले ही इन समस्याओं का समाधान किया जाय। जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता रामधनी ,जयराम यादव,मनदीप, विनोद, विमलेश, अखिलेश , कुसुम,शुकुली, ज्ञानमती, प्रकाश,दीपक ,इन्द्रेश,अजय एवं आदि ग्रामीण मौजूद रहें। उपजिलाधिकारी आलापुर ने आश्वासन दिया की निम्नलिखित मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जायेगा एवं सम्बन्धित अधिकारी तक आपकी शिकायत पहुंचाई जाएगी।