अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।सीखड़,मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा आराजी लाइन सुल्तानपुर के वार्ड नंबर दो की ग्राम पंचायत सदस्य सविता देवी को मंगलवार को सर्वसम्मति कार्यवाहक ग्राम प्रधान चुनीं गईं ।कुल 15 पंचायत सदस्यों में से 14 पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। मौजूद सभी पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से सविता को कार्यवाहक प्रधान चुना गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को नए प्रधान का चुनाव हुआ। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह और सचिव मुकेश कुमार मिश्रा की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ।ग्राम पंचायत आराजी लाइन सुलतानपुर में 26 मार्च 2021 को मतदान के एक दिन पहले 25 मार्च 2021 को प्रधान पद के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश की मौत हो गई।फिर भी चुनाव करवाया गया और अनील गौतम प्रधान निर्वाचित हुए। गांव के सरोज गौतम ने इस चुनाव को चुनौती दी। एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सवा तीन साल की सुनवाई के बाद एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने चुनाव को शून्य घोषित कर दिया। अनील गौतम ने इस फैसले को जनपद न्यायाधीश और हाई कोर्ट में चुनौती दी। लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई।