आमिर, देवल ब्यूरो ।चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक बाजार में स्थित शैक्षणिक संस्थान सत्कार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस पर शनिवार को पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व स्नातक चुनाव विधान परिषद के प्रत्याशी संजय सिंह ने लोगों से मिल चुनावी चर्चा की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत से गदगद श्री संजय ने कहा कि मेरा मकसद कुर्सी हासिल करना नहीं है, बल्कि क्षेत्र में बदलाव लाना है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाय तो वे देश, प्रदेश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव व देश का नाम रोशन कर सकते हैं, क्योंकि खेल भी सुनहरे भविष्य का माध्यम भी है।
इस अवसर पर अनिल पाण्डेय, संदीप सिंह, डॉ सुरेश सिंह, साहब लाल, विपिन, शरद सिंह, बृकेश, दिवाकर, रिंकू, इन्द्रबली पटेल, कृष्ण मोहन, प्रधान चंद्रिका यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।